Selector Agarkar is announcing Team India for Champions Trophy on this day, these 15 players are almost certain to get a place

Team India: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कब भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान

दरअसल, अब तक खबर आ रही थी कि बीसीसीआई 12 जनवरी को 2025 चैंपियंस टॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने टीम ऐलान की तारीख को आगे एक्सटेंड कर दिया है। क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 18-19 जनवरी को किया जा सकता है।

इस वजह से हो रही है देरी

रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन नहीं किया जा सका है। इस वजह से बोर्ड ने आईसीसी से कुछ और समय की मोहलत मांगी हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मीटिंग कर सकते हैं और इसके बाद टीम का ऐलान किया जा सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौक़ा

Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कई स्तर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस टीम में एक बार मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। साथ ही साथ इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यही नहीं बल्कि अगर कुलदीप यादव फिट नहीं रहे तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: बैक इंजरी की वजह से पूरा IPL मिस कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह, ये तेज गेंदबाज कर सकता मुंबई इंडियंस में रिप्लेस