Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बीते दिन टीम का ऐलान किया है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि कई धुरंधर टीम का हिस्सा नहीं है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे टीम में न चुनकर अजीत अगरकर ने काफी बड़ी गलती कर दी है और उसका उन्हें पछतावा भी हो सकता है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह
वैसे तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। लेकिन हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। मालूम हो कि मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन अचानक उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप कर दिया गया है।
इस वजह से खाल सकती है सिराज की कमी
बता दें कि मोहम्मद सिराज वर्ल्ड कप 2023 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.68 की रही थी। वह पूरे वर्ल्ड कप काफी किफायती रहे थे और अपने साथी गेंदबाजों की मदद करते दिखाई दिए थे।
ऐसे में उनकी कमी टीम इंडिया को काफी खल सकती है। वैसे भी अजीत अगरकर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर तेज गेंदबाज टीम में केवल तीन खिलाड़ियों को मौका दिया है। उसमें भी जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और मोहम्मद शमी काफी समय बाद इंजरी से वापसी कर रहे हैं। साथ ही अर्शदीप को वनडे का न के बराबर अनुभव है। ऐसे में सिराज का रहना टीम के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकता था।
कुछ ऐसी है भारत की टीम
रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर।
यह भी पढ़ें: 12 फरवरी को पूरी तरह बदल सकता भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड, सिराज-संजू-करुण नायर की होगी सरप्राइज एंट्री