जब से बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है तभी से भारतीय टीम में एक फ्लॉप खिलाड़ी को लगातार मौके दिए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है मगर इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता इसे लगातार जगह दे रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उस स्क्वाड में भी अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। सभी समर्थक इस खिलाड़ी को अब लगातार ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि, बड़े मंचों पर ये खिलाड़ी अक्सर ही फेल हो जाता है।
Ajit Agarkar दे रहे हैं इस खिलाड़ी को मौका
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) जब से भारतीय क्रिकेट के साथ बतौर मुख्य चयनकर्ता जुड़े हुए हैं तब से लगातार ये भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लगातार मौके दे रहे हैं। हालांकि एक साल के लिए मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। मगर इंजरी से वापस आते ही इन्हें दोबारा भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा मौके दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगरकर ना होते तो फिर शमी को दोबारा भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाती।
बेहद ही औसत है शमी का प्रदर्शन
जब से मोहम्मद शमी ने इंजरी से वापसी की है तब से इनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिखाई दे रही है। इन्होंने विकेट तो जरूर झटके हैं लेकिन इस दौरान अन्य गेंदबाजों की तुलना में इनका इकॉनमी रेट बेहद ही अधिक रहा है। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बिना कोई विकेट झटके 43 रन लुटाए हैं, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने पंजा मारा था।
इस प्रकार का है ओवरऑल करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी के ओवरऑल ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 105 मैचों की 104 पारियों में 23.85 की औसत और 5.57 की इकॉनमी रेट से 202 विकेट झटके हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ की रेस में चल रहे सबसे आगे