चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है। क्योंकि, पाकिस्तान के कई स्टेडियम को पूरी तरह से ठीक किया जा रहा है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान की सरजमीं पर क्रिकेट की तमाम बड़ी टीमें पहुंचेंगी।
हालांकि, पाकिस्तान की मेजबानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगा या नहीं अभी इस पर कुछ कह पाना बहुत जल्दी होगा। क्योंकि, अभी भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेलना तय नहीं है। वहीं, ऐसा भी माना जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक युवा टीम भी भेजी जा सकती है।
रोहित-कोहली नहीं जा सकते हैं
टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है। रोहित-कोहली को देखने के लिए फैंस कुछ भी कर बैठते हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने यह दोनों खिलाड़ी नहीं जा सकते हैं। क्योंकि, रोहित-कोहली की लोकप्रियता देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को सुरक्षा देने में असफल हो सकती है।
जिसके चलते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि, रोहित और कोहली को बीसीसीआई पाकिस्तान नहीं भेज सकती है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश में होती है तो इन दोनों खिलाड़ियों को फिर मौका मिल सकता है। जबकि इसके अलावा टीम के कई सीनियर खिलाड़ी भी पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के चलते नहीं चुना जा सकता है।
गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
बता दें कि, अगर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं। क्योंकि, कुछ महीने पहले ही बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे और टी20 के लिए टीम का उपकप्तान चुन दिया था।
जिसके चलते रोहित की गैरमौजुदगी में गिल ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का उपकप्तान चुना जा सकता है। हालांकि, यह निर्णय तब लिया जा सकता है जब रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलते हैं।
इन 15 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।