टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है यह टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल हो जाती है तो फिर टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है, वही हार के साथ ही यह सपना सपना रह सकता है।
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस टेस्ट सीरीज के पहले डोमेस्टिक टूर्नामेंट को आयोजित करने का फैसला किया है और कहा जा रहा है कि जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएंगे उनका ही चयन टीम इंडिया (Team India) के लिए किया जाएगा।
डोमेस्टिक स्तर पर हुआ Team India का चयन
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने आगामी 5 सितंबर से डोमेस्टिक टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी को आयोजित करने का फैसला किया है इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट ने चार टीमों का ऐलान किया है। इस टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया (Team India) में खेल रहे हैं तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की तरफ से खेलने के लिए सपने संजो रहे हैं। दिलीप ट्रॉफी के लिए मैनेजमेंट ने इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी की टीमों का ऐलान कर दिया है।
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
मैनेजमेंट के द्वारा दिलीप ट्रॉफी के लिए जिन चार टीमों का ऐलान किया गया है उनमें से टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ियों का नाम नदारद है। दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए चुनी गई टीम में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा और मिडिल ऑर्डर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं है। मैनेजमेंट के इस फैसले को देखने के बाद अब तो यही लग रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी अब कभी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी नहीं मिली जगह
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए जिन चार टीमों का ऐलान किया गया है उनमें टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इन टीमों से उमेश यादव भुवनेश्वर कुमार इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम गायब है। तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ने आराम दिया है।
इसे भी पढ़ें – आखिरकार जिसकी उम्मीद नहीं थी वही हुआ, रविचंद्रन ने अचानक छोड़ा भारत का साथ, अब जापान से खेलेंगे क्रिकेट