वेंकटेश अय्यर का सनसनीखेज बयान, बुमराह को नजरंदाज कर शाहीन अफरीदी को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज 1

शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi): दुनिया में हमेशा ही इस बात को लेकर चर्चा रहती है कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर है. इसी कड़ी में एक दिग्गज से दूसरे दिग्गज से तुलना की जाती है. अब ऐसे में भारत के स्टार आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बेहतर गेंदबाज बताया है.

अफरीदी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है. अब इसी कड़ी में वेंकटेश ने शाहीन को बेहतर गेंदबाज बताया है और उनकी तारीफ की है.

Advertisment
Advertisment

वेंकटेश अय्यर ने Shaheen Afridi को बताया बेहतर गेंदबाज

वेंकटेश अय्यर का सनसनीखेज बयान, बुमराह को नजरंदाज कर शाहीन अफरीदी को बताया दुनिया का बेस्ट गेंदबाज 2

दरअसल, स्पोर्ट्सकीड़ा के एक शो पर बात करते हुए वेंकटेश ने शाहीन (Shaheen Afridi) की तारीफ की है. बता दें कि उनसे सवाल किया गया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और शाहीन अफरीदी में से कौन बेहतर गेंदबाज है?

इस सवाल का जवाब देते हुए अय्यर ने कहा कि अफरीदी बेहतर गेंदबाज हैं. अब उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है और काफी वायरल है. दरअसल, आर्चर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है.

अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं आर्चर

बता दें कि आर्चर ने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड की तरफ से सुपर ओवर में भी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को विश्व कप में जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, जोफ्रा पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और लगातार चोटिल रहने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. आर्चर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी की थी और अच्छा खेल दिखाया था लेकिन अभी भी उनके चोटिल होने का खतरा बना रहता है.

Shaheen Afridi ने पाकिस्तान के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन

अफरीदी ने (Shaheen Afridi) अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 113 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल प्रपात किये हैं. इसके अलावा उनका वनडे करियर भी शानदार रहा है और इस गेंदबाज ने 53 मुकाबलों में 5.54 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 104 विकेट अपने नाम किए हैं.

टी-20 में भी अफरीदी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्होंने 70 मुकाबलों में 7.66 की इकोनॉमी से रन देते हुए 96 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, मुंबई-राजस्थान के 4-4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका