Shafali Verma
Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रमक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपनी बल्लेबाजी शैली के लिए पूरी दुनिया में जानी जाति हैं। इन्होंने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था तो सभी समर्थक इन्हें ‘लेडी सहवाग’ के नाम से संबोधित करते थे। कहा जाता था कि, ये पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देती हैं।

इन दिनों शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई एक पारी का जिक्र किया जा रहा है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की कुटाई की थी। इन्होंने टेस्ट मैच में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा था और इसके साथ ही बाउंड्री के साथ ही इन्होंने 140 रन जोड़ दिए थे।

Shafali Verma ने बनाया विरोधी गेंदबज़ों का भूत

6,6,6,6,6,6….. लेडी सहवाग बन गई शेफाली वर्मा, बल्ले से किया बड़ा धमाका, मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शेफाली वर्मा (Shafali Verma) अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इन्होंने साल 2024 में चेन्नई के मैदान में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दौरे के इकलौते टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इस मैच में इन्होंने 197 गेदों का सामना करते हुए 23 चौकों और 8 शानदार छक्कों की मदद से 205 रनों की पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने 31 बाउंड्री के मध्यम से 140 रन बना लिए थे। इस मैच में इन्होंने अपना दोहरा शतक महज 194 गेदों में दोहरा शतक लगाया था।

भारतीय टीम से बाहर चल रही हैं Shafali Verma

भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) साल 2024 के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रही हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से इन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रतिका रावल को मौका दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, अगर घरेलू क्रिकेट में शेफाली बेहतरीन खेल दिखाती हैं तो इन्हें मौका दिया जा सकता है।

बेहद ही शानदार है टेस्ट में प्रदर्शन

अगर बात करें शेफाली वर्मा के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 63.00 की औसत से 567 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक बार शतकीय और 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने एक विकेट अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें – 40 साल पार करने के बाद भी नहीं गया इस क्रिकेटर के कप्तानी का लालच, IPL 2025 में मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...