Shafali Verma: नवंबर 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत दर्ज करी और इस जीत की हीरो रहीं शेफाली वर्मा, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नवंबर के अवार्ड (ICC Player of the Month November) से सम्मानित किया है।
Shafali Verma बनी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ नवंबर 2025

दरअसल, शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को 2025 महिला वर्ल्ड कप (2025 Women’s World Cup) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। मगर ओपनर प्रतिका रावल के इंजर्ड होकर बाहर होने की वजह से उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर एंट्री मिली और उन्होंने आते ही अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ थी।
शेफाली वर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन बनाए। लेकिन फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने 78 गेंद में 87 रन बनाए और 36 रन देकर दो विकेट भी हासिल किया। फाइनल मुकाबले में यह अब तक के इतिहास का किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन था और इसी के बलबूते उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। इसी कड़ी में अब उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुन लिया गया है।
Shining bright on the biggest of stages 👏
Congratulations to #TeamIndia‘s Shafali Verma on being named the ICC Women’s Player of the Month for November 2025 🙌@TheShafaliVerma pic.twitter.com/Oht970ah4p
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2025
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स ने इन फ्लॉप खिलाड़ियों को फिर दिया चांस
शेफाली वर्मा ने कही ये बात
2025 महिला वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बताया था कि उनका पहला ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का अनुभव वैसा नहीं रहा जैसा उन्होंने सोचा था। हां, मगर यह जितना उन्होंने कभी सोचा या कल्पना की थी, उससे कहीं गुना बेहतर पर खत्म हुआ।
उन्होंने बताया कि वो शुक्रगुजार हैं कि वो फाइनल में टीम की सफलता में योगदान दे सकीं और पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर और अपने घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास बनाने का हिस्सा बन सकीं।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने को लेकर (Shafali Verma) उन्होंने कहा कि वो नवंबर महीने के लिए वुमन प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुने जाने पर सच में बहुत सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपना यह अवॉर्ड अपनी टीम के साथियों, कोच, परिवार और उन सभी को डेडिकेट किया, जिन्होंने अब तक के उनके सफ़र में उनका साथ दिया है। शेफाली ने कहा कि हम एक टीम के तौर पर जीतते और हारते हैं, यह बात इस अवॉर्ड पर भी लागू होती है।