Shaheen Afridi on Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया भर में फेमस हैं। स्टार्क अपने गेंदबाजी से क्रिकेट के हर प्रारूप में झंडे गाढ़ चुके हैं और दुनिया भर के तमाम गेंदबाज उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं।
उन तमाम गेंदबाजों में से एक पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफ़रीदी (Shaheen Afridi) भी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने हाल ही में स्टार्क (Mitchell Starc) को अपना रोल मॉडल बताया और काफी कुछ कहा।
पाकिस्तानी पेसर Shaheen Afridi ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बिग बैश टी20 टूर्नामेंट (Big Bash T20 tournament) में अपने पहले मैच से पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने मिचेल स्टार्क को क्रिकेट के इस खेल का एक दिग्गज खिलाड़ी बताया। अफरीदी ने कहा, “वह एक दिग्गज हैं।” पाकिस्तान के 25 साल के तेज गेंदबाज ने स्टार्क संग पहली मुलाकत की बातें साझा की।
शाहीन ने बताया, जब स्टार्क ने 2015 विश्व कप खेला था, तब वो अंडर 16 पाकिस्तानी टीम के लिए खेल रहे थे। इसलिए उन्होंने कई बार स्टार्क के गेंदबाजी की नकल करने की कोशिश की। शाहीन स्टार्क के तरह गेंद को स्विंग कराते थे।
फुल लेंथ बॉल से मिली सफलता
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बताया कि मिचेल स्टार्क ने उस पूरे विश्व कप में फुल लेंथ बॉल फेंकी और उन्हें काफी सफलता मिली। स्टार्क उस वर्ल्ड कप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 8 मैचों में 22 विकेट लिए। अफरीदी ने बताया कि स्टार्क को अपने चरम पर खेलते हुए देखकर उन्हें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज होने की बारीकियों को सीखने में काफी अधिक मदद मिली।
यह भी पढ़ें: पिछले सीजन करोड़ों में बिके थे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, लेकिन इस सीजन नीलामी में अनसोल्ड होने की हैं नौबत
स्टार्क से बात-चीत के तरीके खोजते रहते हैं स्टार्क
पाकिस्तानी पेसर हमेशा मिचेल स्टार्क पर नजर बनाए रखते हैं और जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों का आमना-सामना होता है, तो वो हमेशा स्टार्क से बात करने की कोशिश करते हैं। अफरीदी ने बताया कि पिछली बार जब दोनों की बातचीत हुई थी, तो उन्होंने स्टार्क से कहा था कि वो उन्हें 2015 में खेलते हुए देखा था।
और इसीलिए वो भी बल्लेबाजों को फुल लेंथ गेंदें डालते हैं। अफरीदी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि “मैं कह सकता हूं कि वह हर युवा के लिए एक आदर्श हैं… वह कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं।”
कुछ ऐसे हैं दोनों के आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अब तक 200 मैचों की 222 पारियों में 382 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर 6 विकेट रहा है। वहीं बात करें स्टार्क की तो उन्होंने 297 मैचों की 391 पारियों में 746 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 58 रन देकर 7 विकेट है।
FAQs
शाहीन अफरीदी ने कुल कितने विकेट लिए हैं?
यह भी पढ़ें: NZ vs WI: वेस्टइंडीज का पलटवार, 278 रन पर न्यूजीलैंड को रोका, मेहमानों का स्कोर दूसरी पारी में 32/2 रन