पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ खिलाड़ियों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और ये अब सिर्फ लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन अभी भी शाहिद अफरीदी के बल्ले में वही धार दिखाई देती है जो आज से कई सालों पहले तक दिखाई देती थी।
इन दिनों एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपनी आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी।
Shahid Afridi ने बनाया गेंदबाजों का बहुत
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इन दिनों साल 2004 में खेली गई एक पारी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहिद अफरीदी ने यह पारी हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने यूएई के सभी गेंदबाजों की कुटाई की थी। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए शाहिद अफरीदी ने 8 गेदों में 3 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी।इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में बड़े स्कोर को बनाने में सफलता हासिल की थी।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें सक 2004 में खेले गए हांगकांग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान और यूएई के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में यूएई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत ठीक थी लेकिन आगामी बल्लेबाज इस शुरुआत को सही अंजाम तक पहुँचाने में असफल साबित हुए। इसी वजह से टीम महज 89 रन ही बना पाई और इस मैच को पाकिस्तान ने 15 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार रहा है Shahid Afridi का करियर
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा था। इन्होंने अपने पूरे करियर में खेले गए कुल 329 टी20 मैचों की 279 पारियों में 18.25 की औसत और 153.91 के स्ट्राइक रेट से 4399 रन बनाए हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 347 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – आख़िरकार सचिन के लाल का सपना हुआ साकार, टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे अर्जुन तेंदुलकर, ये 14 खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत