Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का तनाव किसी से छुपा हुआ नहीं है। आय दिन भारत पाकिस्तान के बीच कभी सीमा पर विचारों का मन मुटाव होता है। केवल राजनीति या सीमा पर ही नहीं बल्कि यह मन-मुटाव और तनाव तो क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिली है। बहुत कम ही ऐसा होता है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सौहार्द वाले लमहें दिखाई दें। इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कैमरे पर अपनी कड़वाहट जाहिर कर दी है। वह ऑन कैमरा भारत के प्रति अपना रोश छुपा नहीं पाए। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया को सड़ा हुआ अंडा बताया।
Shahid Afridi ने भारत के खिलाफ बोले कड़वे बोल
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाकिस्तान क्रिकेट का ऐसा नाम है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। इतना ही नहीं अफरीदी मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा है। लेकिन इसी बीच अफरीदी ने कुछ ऐसा कहा दिया है कि जिस कारण अब वह चर्चा का विषय बन गए हैं।
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मै को रद्द कर दिया गया है। जिस कारण शाहिद अफरीदी न इंडिया चैंपियन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हम यहां क्रिकेट खेलने आते हैं। क्रिकेट के बढ़कर कुछ नहीं है।
Shahid Afridi said, “If I was the problem, I would never go to the ground but both India and Pakistan should have played the WCL game. No one is bigger than the game. There are some eggs in the Indian cricket team, that’s why the match was cancelled.” #WCL2025 pic.twitter.com/R8cxgIcH9F
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) July 20, 2025
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक दशक बाद हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री
WCL 2025 भारत-पाक मैच हुआ रद्द
दरअसल इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आरंभ हो गया है। जिसमें कल यानी कि 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था लेकिन वह रद्द कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें की पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर युद्ध जैसे हालात थे, जिस कारण बीसीसीआई और भारतीय टीम खेल के मैदान में पाकिस्तान का बहिष्कार कर रही है।
इसी कड़ी में जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान को 20 जुलाई को मैच खेलना था तो भारतीय टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया। जिनमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, शिखर धवन, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। पाक के साथ मैच खेलने से मना कर दिया।
पाक कप्तान ने इंडिया चैंपियंस की आलोचना
भारत के इस एक्शन पर पाकिस्तान का भी तो कुछ रिएक्शन आना सो आया। पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के इस बाद पर भारतीय टीम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर खेलना ही नहीं था आपको मैदान पर आना ही नहीं चाहिए था। अफरीदी ने आगे कहा कि, ‘खेल देशों को करीब लाती है और अगर हरेक चीज में राजनीति आएगी तो आगे कैसे बढ़ेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘एक सड़ा हुआ अंडा जो सबकुछ बिगाड़ा देता है। किसी भी लिहाज से खेल सबसे ऊपर है और कुछ भी नहीं।’
#ShahidAfridi speaks out after India cancelled the match. “I am disappointed that the match was cancelled. “
He is a true ambassador of the game..❤️🇵🇰@SAfridiOfficial #WCL #Pakistan pic.twitter.com/fOlJecNZKJ
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) July 20, 2025
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी