KKR : इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का आग़ाज़ महज़ कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. 22 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. कोलकाता की टीम ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
तब कप्तान श्रेयस अय्यर थे, हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें अपने साथ नहीं लिया है. लेकिन शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहद सस्ते में एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो टीम को आईपीएल जीता सकता है.
रहाणे हुए फायदेमंद साबित
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछला सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के मुकाबला जीता था, लेकिन इस बार अय्यर पंजाब किंग्स के साथ है. ऑक्शन में पंजाब ने बोली लगाकर अपने साथ शामिल कर लिया. ऐसे में कोलकाता के पास ज्यादा कुछ ऑप्शन नजर नहीं आ रहा था. कोलकाता ने मात्र 1.50 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग से अजिंक्य रहाणे को शामिल कर लिया. कोलकाता के लिए ये सौदा काफी फायदेमंद होने जा रहा है. बता दे अजिंक्य रहने के पास आईपीएल का एक लंबा अनुभव है जो इन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
कैसे हैं रहाणे के आंकड़े
अजिंक्य रहाणे ने अब तक आईपीएल में कुल 6 टीमों के साथ मुकाबला खेला है. उन्होंने कुछ 185 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 171 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30.14 की औसत से 4642 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.42 का रहा है. वहीं अगर पिछले सीजन की बात करे तो पिछले सीजन रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग के साथ खेला था.
इस दौरान उन्होंने 13 मैच में 20.16 की औसत से 242 रन बनाए थे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अय्यर के जाने के बाद कप्तान की भी जरूरत थी. ऐसे में रहाणे का लंबा इतिहास देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें कप्तान घोषित कर दिया. अपनी सूझ बुझ की कप्तानी से टीम को एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में गेल के 30 बॉल के शतक को पीछे छोड़ देंगे ये 2 बल्लेबाज, सिर्फ यही ठोक सकते इससे कम गेंद पर शतक