Posted inक्रिकेट न्यूज़

इस बल्लेबाज को 1 रन के लिए 2 करोड़ 63 लाख दे रहे शाहरुख खान, खाली करके मानेगा किंग खान का बैंक-बैलेंस

Shah Rukh Khan

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है. आईपीएल में कई खिलाड़ी खूब चमक रहे हैं तो वहीं कई खिलाड़ियों का बल्ला एकदम शांत दिख रहा है. वहीं इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने पैसे तो आईपीएल में खूब बनाए लेकिन रन के मामले में बेहद सुस्त निकला. इस खिलाड़ी ने किंग खान (Shah Rukh Khan) से पैसे तो मोटे ऐठ लिए लेकिन कोई काम नहीं आया. आइए जानते हैं कोलकाता का कौन वो खिलाड़ी है जो किंग खान को चुना लगा रहा है.

अय्यर का नहीं चल रहा बल्ला

Shah Rukh Khan

हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं एक वक्त में इस खिलाड़ी को कोलकाता के टीम का कप्तान चुने जाने की खबर थी. दरअसल हम बात कर रहे हैं वेंकटेश अय्यर की. वेंकटेश अय्यर को इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक ऐसा प्रदर्शन नहीं दिखाया जिससे इस खिलाड़ी के पैसे वसूल हों.

अब तक रहे हैं फ्लॉप

इस आईपीएल सीजन में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता के लिए तीन मुकाबले खेले हैं. कोलकाता ने पहला मुकाबला बालेंगलुरु से खेला था. इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने महज़ 6 रन बनाए थे. वहीं मुंबई के खिलाफ खेले मुकाबले में अय्यर ने महज़ 3 रनों की पारी खेली. इस आईपीएल में दो इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए अय्यर के बल्ले से महज़ 9 रन ही निकले हैं.

कैसे हैं अय्यर के आंकड़े

अगर अय्यर के आईपीएल आंकड़ों की बात करे तो अय्यर ने अब तक 54 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने  135.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1335 रन बनाए हैं. अय्यर ने 30.34 की औसत से पारियां खेली हैं. अय्यर ने आईपीएल की शुरुआत साल 2021 से की थी तब से लेकर अब तक वो कोलकाता की टीम के साथ ही बने हुए हैं.

अय्यर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन साल 2023 में आए थे. अय्यर ने तब 404 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मुकाबलों में अय्यर कैसी पारी खेलते हैं.

ये भी पढ़ें: बीच सीजन ऋषभ पंत की छीन सकती कप्तानी, मौत को चकमा देना वाला खिलाड़ी बन सकता नया LSG कैप्टन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!