Posted inक्रिकेट न्यूज़

शाहरुख़ खान से हो गई ‘भारी MISTAKE’, संन्यास ले चुके खिलाड़ी पर लुटाए 3.60 करोड़, अब डिफेंडिंग चैंपियन की कटा रहा नाक

Shahrukh Khan made a huge mistake, spent 3.60 crores on a retired player, now the defending champion is in trouble

कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस टीम ने कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगाई थी और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन की नाक कटवाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है।

केकेआर की नाक कटाने पर तुला है ये खिलाड़ी

Quinton de Kock

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इस टीम के 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) हैं। मालूम हो कि क्विंटन डी कॉक को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान इस टीम ने 3.60 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन इस सीजन वह बैक टू बैक मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं।

तीन मैचों में सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट

बता दें कि क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मैचों में महज 103 रन बनाए हैं। उन्होंने एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे लेकिन उसके अलावा बाकि के तीन मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने चार, मुंबई के खिलाफ एक और आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी एक रन बनाया है।

ज्ञात हो कि आज आईपीएल 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस मैच में क्विंटन डी कॉक छह गेंदों में एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उनके अलावा इस टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन भी 7 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।

कुछ ऐसा है डी कॉक का करियर

मालूम हो कि 32 साल के क्विंटन डी कॉक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और वह साल 2024 के बाद से ही साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। लेकिन इसके बावजूद इस टीम ने उन पर इतनी भारी बोली लगाई है। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 111 मैचों में 3260 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं।

इसके अलावा 301 इंटरनेशनल मैचों की 337 पारियों में उन्होंने 12654 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: बीच सीजन इस विदेशी खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी का छोड़ा साथ, वापस लौटा घर, कहीं BCCI कर ना दे बैन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!