KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को मात देकर अपने आईपीएल इतिहास का तीसरा ख़िताब जीता था.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन को अपने नाम करने के बाद अब टीम के मालिक शाहरुख खान के सामने एक उलझन है कि वो अपने चैंपियन टीम स्क्वॉड में से केवल 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और अय्यर के साथ- साथ 18 खिलाड़ियों रिलीज करके केवल 5 खिलाड़ियों के रूप में इन दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते है.
अय्यर- स्टार्क को KKR करेगी रिटेन
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम स्क्वॉड में मिचेल स्टार्क और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रिलीज कर सकती है. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बावजूद टीम के मालिक शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते है.
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR
कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम स्क्वॉड में मौजूद सुनील नरेन, कप्तान श्रेयस अय्यर, ऑलराउंडर आंद्रे रसल, रिंकू सिंह और हर्षित राणा को रिटेन करने का फैसला कर सकते है. कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल सीजन के लिए भी इन खिलाड़ियों के इर्द- गिर्द टीम स्क्वॉड का फार्मेशन करना चाहेगी.
शाहरुख़ खान सूर्यकुमार यादव को कर सकते है KKR में शामिल
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से खेल रहे है लेकिन अब मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए शाहरुख खान उनसे बात कर सकते है. जिसके बाद इस बात की भी आशंका काफी अधिक है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए अगले आईपीएल सीजन से टीम की कप्तानी भी सूर्यकुमार यादव ही करते हुए नजर आएंगे.
KKR संभावित तौर पर इन 18 खिलाड़ियों को कर सकती रिलीज
नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान , अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रीकर भरत और फ़िलिप साल्ट