Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी से मिले मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी एक मेंटर की तलाश में है. इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की एक फ्रेंचाइजी ने टीम के लिए नए मेंटर को नियुक्त कर दिया है. इस बार नाईट राइडर्स ने टीम के मेंटर पद की जिम्मेदारी टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को प्रदान की है.
झूलन गोस्वामी बनी WCPL में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की मेंटर
कैरेबियन आइलैंड में होने वाले वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने मेंटर के रूप में भारतीय टीम की पूर्व महिला तेज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी को चुना है. झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) की महिला टीम को अपने अनुभव से इस टी20 टूर्नामेंट के पहले संस्करण में चैंपियन बनाना चाहेगी.
झूलन गोस्वामी की बात करें तो उन्होंने इससे पहले वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी बोलिंग कोच और मेंटर पद की भूमिका निभाई है.
Welcome to Knight Riders family Jhulan Goswami.
Jhulan has been appointed as the mentor of Trinbago Knight Riders Women for WCPL 2024. ❤ pic.twitter.com/ztcbnVqqF3
— KnightRidersXtra (@KRxtra) July 12, 2024
KKR की टीम के साथ जुड़ने पर झूलन गोस्वामी ने जारी की अपनी प्रतिक्रिया
कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) की टीम के साथ जुड़ने के बाद झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि
“TKR के साथ जुड़ने की मेरी शुरुआती चर्चा वेंकी मायसोर के साथ हुई थी। प्रबंधन के मुख्य व्यक्ति होने के नाते जिस तरह से वह सभी का ध्यान रखते हैं, वो तारीफ़ के काबिल है”
🗣Jhulan Goswami: “It’s an honor to join such a quality franchise. They have done so well in India and around the world. To join TKR Women at the WCPL is a pleasure. Thanks to KKR management for thinking about me as a mentor.” pic.twitter.com/ESJcQoSqAP
— KnightRidersXtra (@KRxtra) July 12, 2024
डिएंड्रा डॉटिन संभालेंगे WCPL में टीम की कप्तानी
वूमेन कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स (TKR) की कप्तानी डिएंड्रा डॉटिन करते हुए नज़र आने वाली है. ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम स्क्वॉड में मौजूद स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें जेमिमाह रॉड्रिग्स, शिखा पांडे, मेग लानिंग और जेस जॉनासन का नाम शामिल है. इन चारों स्टार खिलाड़ी की बात करें तो यह चारों ही स्टार खिलाड़ी वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए नज़र आ रही है.