Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Shakib Al Hasan ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान

शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान

Shakib Al Hasan picks all time ODI 11: क्रिकेट जगत में जब भी महान ऑलराउंडर्स का जिक्र किया जाएगा, तो उसमें बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम जरूर शामिल होगा। शाकिब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सालों तक तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया और बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि, अब वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे (ODI) में अभी भी उपलब्ध हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी ऑल टाइम वनडे (ODI) 11 का चयन करते नजर आ रहे हैं। शाकिब ने अपनी पसंद के 11 खिलाड़ी चुने हैं, जिसमें तमाम दिग्गज शामिल हैं, जबकि कुछ को नजरअंदाज भी कर दिया गया। शाकिब की टीम में भारत के भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इसमें रोहित शर्मा, जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग जैसे भारतीय दिग्गजों को जगह नहीं मिली है।

एमएस धोनी को Shakib Al Hasan ने बनाया कप्तान

शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान

भारत को अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी की कप्तानी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है। धोनी की कप्तानी की तारीफ़ दुनियाभर के दिग्गज करते हैं और उन्होंने खुद को साबित भी किया है। जिस तरह से उन्होंने सबसे पहले 2011 में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को फिट करके ODI वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया।

इसके बाद 2013 में युवा खिलाड़ियों के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसी वजह से शाकिब अल हसन ने अपनी ऑल टाइम वनडे (ODI) प्लेइंग 11 का कप्तान धोनी को चुना है। वह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल में खेलते हैं।

शाकिब अल हसन की ऑल टाइम ODI 11 में इन दिग्गजों को मिली जगह

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपनी ऑल टाइम वनडे (ODI) 11 में ओपनर के रूप में भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सईद अनवर को चुना है। हालांकि, उन्होंने तीसरे नंबर पर इस पोजीशन के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के बजाय वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को रखा है, जिन्होंने अपने करियर में अधिकतर समय ओपनिंग की है।

नंबर 4 पर शाकिब ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को रखा है। इसके बाद, नंबर 5 पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस को जगह मिली है। आगे नंबर 6 के लिए शाकिब ने एमएस धोनी को चुना। वहीं उन्होंने इसके बाद खुद को भी टीम में शामिल किया है।

स्पिन गेंदबाजों के रूप में शाकिब ने दो दिग्गज श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न को जगह दी है। तेज गेंदबाजी विभाग में पाकिस्तान के वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को शाकिब ने जगह दी है।

शाकिब अल हसन की ऑल-टाइम वनडे 11: सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी, शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, वसीम और ग्लेन मैक्ग्रा

लगभग एक साल से बांग्लादेश के लिए नहीं खेले हैं शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन का करियर पिछले कुछ सालों में निरंतर नहीं रहा है। वह कुछ विवाद और फिर अन्य कारणों से मैदान से दूर रहे। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के रूप में खेला था। इसके बाद, शाकिब ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट घरेलू मैदान पर खेलने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

इसके बाद, शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना गया था। तब तक, ईसीबी ने शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया था। अपने गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी मिलने के लगभग दो महीने बाद, शाकिब ने कलंदर्स के विजयी अभियान में तीन मैचों में खेला। फिलहाल वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। शाकिब के साथ के कई खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में उनकी वापसी बांग्लादेश की वनडे (ODI) टीम में भी काफी मुश्किल ही लग रही है।

FAQs

शाकिब अल हसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कितने मैच खेले हैं?
शाकिब अल हसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 447 मैच खेले हैं।
शाकिब अब हसन किन फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं?
शाकिब अल हसन टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!