IND vs NZ
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 3-0 से शानदार जीत हासिल की है। इस टेस्ट सीरीज में मिली हार पिछले 12 सालों में घरेलू सरजमीं पर मिली पहली हार है और इसी वजह से सभी समर्थक भी बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं।

लेकिन IND vs NZ टेस्ट सीरीज के समाप्त होते ही टीम इंडिया के समर्थकों को एक और दुखी कर देने वाली खबर सुनने को मिल रही है। दरअसल बात यह है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक दिग्गज ऑलराउंडर को बैन कर दिया गया है। ये खिलाड़ी एक मैच विनर है और किसी भी वक्त मैच के नतीजे को बदल सकता है।

Advertisment
Advertisment

IND vs NZ सीरीज के बाद बैन हुआ यह ऑलराउंडर

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

IND vs NZ सीरीज समाप्त हो चुकी है और इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और इसी बीच खबर आई है कि, लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर को क्रिकेट बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अनिश्चित समय के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है। इस खबर को सुनकर शाकिब के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

इस वजह से बैन हुए शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने भारतीय टीम के खोलाफ़ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड जाने का फैसला किया और ये आए भी सीधे इंग्लैंड से ही थे। शाकिब काउंटी में भाग लेने के लिए इंग्लैंड गए थे और ये समरसेट की टीम का हिस्सा थे। समरसेट के लिए 9 से 12 सितंबर के दरमियान खेले गए एक मैच में शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना गया था और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को संज्ञानता से लेते हुए इन्हें आगामी मैचों में हिस्सा लेने से रोक दिया है। हालांकि ये क्लीन चिट मिलने के बाद दोबारा हिस्सा ले सकते हैं।

कुछ इस प्रकार से है करियर

अगर बात करें बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए 71 टेस्ट मैचों की 130 पारियों में 37.77 की औसत से 4609 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जबकि गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 121 पारियों में 31.72 की औसत से 246 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4…. वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने बनाई पाकिस्तान की चटनी, 614 मिनट तक भगाया, 365 रन ठोक मचाया कोहराम

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...