शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान 1

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan): बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी है. इस टीम में उन्होंने भारत के 3 खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना कैप्टन नियुक्त किया है.

इस टीम में उन्होंने खुद को भी शामिल किया है, जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है. इसके अलावा इस टीम में उन्होंने पाकिस्तान के भी दो प्लेयर्स को जगह दी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.

Advertisment
Advertisment

भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह

शाकिब अल हसन ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान 2

शाकिब (Shakib Al Hasan) ने अपनी ऑल टाइम ODI इलेवन में टीम इंडिया के 3 प्लेयर्स को जगह दी है. इस टीम में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल किया है.

उनके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को चौथे स्थान पर अपनी टीम में रखा है. वैसे तो कोहली आमतौर पर नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं लेकिन हसन ने तीसरे नंबर के लिए क्रिस गेल को चुना है. तो वहीं शाकिब ने अपनी इस टीम का कप्तान एमएस धोनी को नियुक्त किया है.

2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर को Shakib Al Hasan ने किया शामिल

शाकिब (Shakib Al Hasan) ने अपनी इस टीम में 2 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है और इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार पेसर ग्लेन मैक्ग्रा को अपनी टीम में शामिल किया है. उनके साथ के रूप में शाकिब ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी अपनी टीम में जगह दी है.

Advertisment
Advertisment

3 स्पिनर के रूप में उन्होंने अपनी इस टीम में श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को जगह दी है, जबकि शेन वॉर्न को भी उन्होंने अपनी इस टीम में शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने खुद को जगह दी है और इस तरह से कुल तीन स्पिनर टीम में शामिल हैं.

इसके अलावा सचिन के पार्टनर के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर को अपनी टीम में जगह दी है. तो वहीं टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

Shakib Al Hasan की ऑल टाइम वनडे इलेवन

सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, क्रिस गेल, विराट कोहली, जैक कैलिस, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शाकिब अल हसन, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम.

यह भी पढ़ें: UP टी20 लीग में चमका RCB का फ्लॉप गेंदबाज, 3 ओवर के स्पैल में खर्च किये मात्र 3 रन, बल्लेबाजों की तोड़ी हड्डी-पसलियां