Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Rajasthan Royals के लिए शर्मनाक मैच, सुपर ओवर में भी हारी, इन 3 बेवकूफियों के चलते मिली शिकस्त

Shameful match for Rajasthan Royals, lost even in the super over, lost due to these 3 stupidities

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को अक्षर पटेल (Axar Patel) की टीम दिल्ली ने जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स की यह इस सीजन की पांचवीं जीत है। वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में आरआर के हार के कारण क्या रहे।

दिल्ली कैपिटल्स को मिली पांचवीं जीत

Delhi Capitals

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था और इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189-5 रन बनाए थे। इस दौरान अभिषेक पोरेल ने सबसे अधिक 49 तो वहीं केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए थे।

रन चेस करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी बेहतरीन रही थी और इस टीम ने अपने शुरुआत को जारी रखा था। हालांकि अंत में खराब खेलने की वजह से मैच टाई हो गया। इस दौरान नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 51-51 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल, मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

सुपर ओवर में राजस्थान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 11/2 (0.5) रन बनाए, जिसे डीसी ने 0.4 ओवर्स में 13/0 रन बनाकर चेस कर लिया।

इन कारणों की वजह से Rajasthan Royals को मिली हार

Rajasthan Royals

टॉस जीतकर गलत फैसला

बता दें कि आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए काफी गलत साबित हुआ। मालूम हो कि लास्ट कुछ समय से इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिल रही है। हाल ही में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में भी पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने जीत दर्ज की थी और आज भी वही देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स टारगेट नहीं चेस कर सकी।

खराब फील्डिंग

आज के इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम की खराब फील्डिंग रही। हालांकि सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि लगभग हर मैच में राजस्थान काफी खराब फील्डिंग कर रही है, जिस वजह से इसे हार का सामना करना पड़ रहा है। आज के इस मैच में राजस्थान ने कई आसान कैच छोड़े और कई आसान रन दिए, जिस वजह से इसे अंत में हार का सामना करना पड़ा।

लास्ट ओवर में रन नहीं लेना

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) यह मैच जीत सकती थी। लेकिन रन चेस के दौरान 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर और 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने रन नहीं लिया। दोनों खिलाड़ी आसनी से दो रन ले सकते थे। मगर दो के जगह एक रन बना और लास्ट में यह टीम टारगेट से महज एक रन पीछे रह गई। इस वजह से मुकाबला सुपर ओवर में भी गया। हालांकि सुपर ओवर में भी टीम के खिलाड़ी तेज गति से रन नहीं भागे और दो रन आउट होकर 11 पर ही ऑल आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: Rajasthan Royals को लगा 440 वोल्ट का झटका, इतने मैचों के लिए IPL 2025 से बाहर हुए Sanju Samson!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!