ODI – इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन साल 2008 में आईसीसी (ICC) महिला विश्व कप क्वालीफायर के दौरान जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बता दे इस मुकाबले में बरमूडा महिला टीम ने वनडे (ODI) क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया और सिर्फ 13 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साथ ही हैरानी की बात यह रही कि ये 13 रन बनाने में टीम को पूरे 2 घंटे 26 मिनट लग गए। तो चाहिए वनडे (ODI) क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन विस्तार से जानते है।
8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके
दरअसल, इस वनडे (ODI) मैच में बरमूडा महिला टीम की पारी बेहद निराशाजनक रही। आकड़ो के हिसाब से टीम की कप्तान लिंडा मिएन्ज़र ने 48 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया। इस 1 रन के अलावा मैरीलेन जैक्सन और रिकेल स्मिथ ने भी 1-1 रन का योगदान दिया। जबकि बाकी 8 बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौट गईं। तो वहीं बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि पूरे 13 रनों में सिर्फ 3 रन बल्ले से आए, जबकि बाकी रन एक्स्ट्रा (7 वाइड, 1 बाय और 1 नो बॉल) से मिले।
Also Read – 6,6,6,6,6,4,4,4…..रणजी खेलने पहुंचे करुण नायर उठाया मैदान में गर्दा, खेल डाली ऐतिहासिक 328 रन की पारी
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के आगे ढेर बरमूडा
तो वहीं इस वनडे (ODI) मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के सामने बरमूडा की पूरी टीम टिक ही नहीं सकी। आकड़ो पर नज़र डाले तो ऑफ स्पिनर सुनेटे लौबसर ने मात्र 3 रन देकर 6 विकेट झटके और पूरी पारी को तहस-नहस कर दिया। जबकि, तेज़ गेंदबाज एलिसिया स्मिथ और सुसान बेनाडे ने 2-2 विकेट लेकर बरमूडा को पूरी तरह समेट दिया।
बल्लेबाजी में नाकामी, लेकिन 18 ओवर तक जूझती रही टीम
असल में इस वनडे (ODI) मैच में बरमूडा टीम का स्कोर बेहद कम था, लेकिन उन्होंने आसानी से हार नहीं मानी। क्योंकि बल्लेबाज एक-एक गेंद खेलने की कोशिश करती रहीं और इसी कारण ये शर्मनाक स्कोर 18 ओवर तक खिंच गया। फिर भी, पारी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सकी।
4 गेंदों में खत्म हुआ मुकाबला
ऐसे में इस वनडे (ODI) मैच में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। हालांकि, जब बल्लेबाजी आई तो लक्ष्य महज 4 गेंदों में हासिल कर लिया गया। और तो और बरमूडा की गेंदबाज टेरी-लिन पेंटर ने पहला ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 9 वाइड गेंदें और एक नो बॉल फेंक दी। जबकि साउथ अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाजों ने बल्ले से 5 रन जोड़कर मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
वनडे इतिहास की सबसे शर्मनाक पारी
ऐसे में 18 फरवरी 2008 को खेला गया यह मैच वनडे (ODI) इतिहास का हिस्सा बन गया। लिहाज़ा, सिर्फ 13 रन पर पूरी टीम का सिमटना और इतने छोटे लक्ष्य को कुछ ही गेंदों में हासिल कर लेना क्रिकेट की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक मानी जाती है। हालांकि बाद में साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने क्वालीफायर का खिताब भी जीता।
Also Read – Karun Nair-Rishabh Pant बाहर, Devdutt Padikkal की वापसी, West Indies टेस्ट सीरीज के लिए Team India का चयन