Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वनडे विश्व कप (ODI World Cup) के फाइनल में खेला था, जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तब से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Mohammed Shami की हो सकती है वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। अगर शमी इस सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होते हैं, तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय है। इससे पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शमी की वापसी के संकेत दें चुके हैं, जब उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें शमी के अनुभव की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर CISF के जवान के बेटे और टीम इंडिया टी20 विश्व कप के हीरो अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Bhuvneshwar Kumar टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भुवनेश्वर कुमार अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम में उनकी वापसी तय है। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में वापसी तय है और वें भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के डिप्टी की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसी हो सकती है भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर।

यह भी पढ़ें: बिल्ली की तरह ईशान किशन का रास्ता काटे बैठा है ये खिलाड़ी, जय शाह का ना होता करीबी, तो अब तक टीम इंडिया से हो जाता बाहर