शमी-बुमराह-कोहली को आराम, तो रिंकू-संजू-चहल का डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये है 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया! 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम भले ही इस समय ब्रेक पर है लेकिन आने वाले समय में उन्हें लगतार सीरीज खेलनी है और इसी कड़ी में उन्हें न्यूजीलैंड का भी सामना करना है. इस सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और इसका कारण बिजी शेड्यूल हो सकता है.

दरअसल, इसी साल के अंत में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में इतने लंबे दौरे को देखते हुए कुछ प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को दिया जा सकता है आराम

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इस श्रृंखला में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. दरअसल, शमी इस समय चोटिल चल रहे हैं और उनकी वापसी को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में उन्हें शायद ही टीम में शामिल किया जाए.

तो वहीं बुमराह टीम इंडिया (Team India) के सबसे अहम गेंदबाज हैं और इस समय के सबसे बड़े मैच विनर भी हैं. ऐसे में उन्हें भी कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है. यही नहीं विराट कोहली को भी इस श्रृंखला से रेस्ट दिया जा सकता है.

रिंकू सिंह, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल कर सकते हैं डेब्यू

शमी-बुमराह-कोहली को आराम, तो रिंकू-संजू-चहल का डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये है 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया! 2

ब्लैककैप्स के खिलाफ इस श्रृंखल में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह डेब्यू कर सकते हैं क्योंकि वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं. उनके अलावा संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है.

तो वहीं अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को अब तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वे डेब्यू कर सकते हैं. ये सीरीज भारत में खेली जानी है और ऐसे में भारत की रैंक टर्नर पिच को देखते हुए चहल को भी मौका दिया जा सकता है.

बता दें कि भारत और कीवी टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: गायकवाड़ कप्तान, संजू उपकप्तान, तो सचिन-द्रविड़ के बेटों का डेब्यू, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए C टीम इंडिया घोषित!