Team India: कल से टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरु होने वाला है। इस सीरीज के लिए टीम ने अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, सीरीज के शुरु होने से पहले ही कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही थी। लेकिन इन सबके बीच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि इस सीरीज के लिए दूसरे टेस्ट से शमी को बुलावा भेजा जा सकता है।
शमी-हार्दिक को बुलावा
शुक्रवार यानि 22 नवंबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि भारतीय स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया जा सकता है। उन्हें पहले टेस्ट के बाद भारत से बुलावा भेजा सकता है। अभी हाल ही में हार्दिक को लाल गेंद से प्रैक्टिस करते भी देखा गया है।
बता दें कि शमी ने लगभग एक साल बाद फिट होकर क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। वहीं हार्दिक भी टेस्ट के लिए फिट हैं। वैसे हार्दिक ने काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपस्थिती दर्ज नहीं कराई है। उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था।
रेड्डी-हर्षित की छुट्टी
ऐसा कहा जा रहा है कि टीम में नितिश रेड्डी और हर्षित राणा की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को शामिल किया जा सकता है। शमी और हार्दिक दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया में टीम को सकता है। वहीं नितिश और हर्षित दोनों युवा खिलाड़ियों में अभी अनुभव की कमी है, इस कारण उनकी जगह टीम में ये दो नाम शामिल किए जा सकते हैं।
Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीप), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।