Shami-Hardik return, Arshdeep debut, 19-member Indian team fixed again selected for Border–Gavaskar Trophy

Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एक बार फिर टीम का चयन कर रही है।

इस बार 18 नहीं बल्कि 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा सकता है, जिसमें अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए भारत की नई 19 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर हो सकता है टीम का चयन

indian test team

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते महीने की 25 तारीख को ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। लेकिन पहले टेस्ट मैच के आगाज से पहले ही कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और कई खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिस वजह से खबरें आ रही हैं कि मैनेजमेंट फिर से टीम का चयन करने वाली है। मौजूदा जानकारी के अनुसार बीसीसीआई मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका देने जा रही है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह सीरीज के शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसके अलावा शुभमन गिल, केएल राहुल, सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में उनका सीरीज में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। यही वजह है कि बीसीसीआई के 19 सदस्यीय टीम का ऐलान करने की खबरें सामने आ रही है।

खबरों के अनुसार भारत की नई 19 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन और देवदत्त पडीक्कल को भी मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह के साथ-साथ कई अन्य खिलाड़ी भी डेब्यू करते देख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर नई टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऐसा होने के काफी आसार हैं। अगर शमी, हार्दिक और ईशान को टीम में मौका मिलता है तो वह काफी लम्बे समय बाद टीम में वापसी करेंगे।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 19 सदस्यीय टीम

जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, देवदत्त पडीक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…’, मुंबई इंडियंस के एबी डिविलियर्स ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, मात्र 26 गेंदों में कूटे 130 रन