Team India : भारतीय टीम को साल के अंत में एक बेहद अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। बता दे नवंबर 2025 में इंडिया की मेज़बानी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी। दरअसल, यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के तहत होगी और इसका पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही बता दे इस सीरीज़ के लिए इंडियन चयनकर्ताओं ने एक संभावित 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड को अंतिम रूप दिया है, जिसमें कुछ पुराने चेहरों की वापसी हुई है, तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। खासकर दो नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं— कौन है ये खिलाडी आइये जानते है।
मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
इंडियन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। दरअसल, चोट और फिटनेस की वजह से वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए गेंदबाजी में लय हासिल की है और चयनकर्ता उनके अनुभव और स्विंग गेंदबाज़ी पर भरोसा जता रहे हैं।
Also Read : टीम इंडिया में खत्म हुआ संजू सैमसन का करियर, इस खिलाड़ी ने छीन ली उनकी आखिरी उम्मीद
याद दिला दे शमी आखिरी बार जून 2023 में WTC फाइनल में खेले थे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें “ऑटोमैटिक पिक” नहीं माना गया था। ऐसे में अब जबकि वो रिकवरी के अंतिम चरण में हैं और उनकी फिटनेस रिपोर्ट सकारात्मक है, BCCI ने उन्हें अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के लिए स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। बता दे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय परिस्थितियों में उनकी गेंदबाज़ी टीम को मजबूती दे सकती है।
श्रेयस अय्यर की टेस्ट में वापसी – मिडिल ऑर्डर को मिलेगा सहारा
बता दे श्रेयस अय्यर भी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। दरअसल, उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। याद दिला दे चोट के बाद फॉर्म में गिरावट ने उनके चयन में बाधा डाली थी। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में किए गए लगातार अच्छे प्रदर्शन और फिटनेस में सुधार ने उन्हें वापसी का टिकट दिला सकती है। बता दे अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं और मिडिल ऑर्डर में एक स्थिर बल्लेबाज़ के रूप में उनका योगदान अहम हो सकता है, खासकर विदेशी आक्रमण के खिलाफ।
शार्दुल ठाकुर भी हो सकते है टीम से ड्राप
दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर से काफी उम्मीदें थीं। दरअसल, उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा था जो बैट और बॉल दोनों से टीम को संतुलन दे सकते हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। याद दिला दे मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 88 गेंदों पर सिर्फ 41 रन बनाए और कोई अर्धशतक नहीं जड़ सके। वहीं गेंदबाजी में भी वो बेअसर रहे—11 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 55 रन लुटाए।
चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें अब ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो मैच पर प्रभाव डाल सकें, और शार्दुल इस कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए। लिहाजा उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
करुण नायर भी हो सकते है टीम से ड्राप
वहीं करुण नायर, जिन्होंने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही तिहरा शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी, अब टीम इंडिया की प्राथमिकता में नहीं हैं। बता दे इंग्लैंड सीरीज़ में मिले मौके उन्होंने गंवा दिए—छह पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन का प्रदर्शन किया। वहीं इस निरंतर खराब फॉर्म और आत्मविश्वास की कमी के चलते मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भी उन्हें ड्राप किया जा सकता है। क्यूंकि BCCI के अनुसार, करुण को लेकर टीम मैनेजमेंट का भरोसा अब लगभग खत्म हो चुका है, और जब तक वो घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी नहीं करते, भारतीय टीम में उनकी वापसी मुश्किल है।
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
नोट: BCCI ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज़ में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।