Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए लगभग सभी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के ऐलान के बाद अब प्लेइंग इलेवन की चर्चा चल रही है। जिसमें रिपोर्ट आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं। जिस कारण पंत को प्लेइंग से बाहर किया जा सकता है।
शमी-पंत-अक्षर प्लेइंग से हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को हो चुका है। टीम के ऐलान के बाद से अब प्लेइंग इलेवन की चर्चा हो रही है। भारत के पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर ने टूर्नामेंट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम से बाहर किया है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। बता दें बांगर ने टीम में वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को जगह दी है जिस कारण उन्होंने अक्षर को बाहर किया है।
केएल होंगे विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद
दिग्गज ने विकेटकीपर में अपनी पहली पंसद के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चुना है। उनका मानना है कि केएल राहुल को टीम में फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर जगह मिलेगी। बता दें टीम के ऐलान के बाद एक रिपोर्ट आ रही थी जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि कोच गंभीर ऋषभ पंत को नहीं चाहते थे कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा बने। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयन कर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टीम में जगह दी। गंभीर के हिसाब से संजू सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
Former Indian cricketer and coach Sanjay Bangar shares his predicted playing XI for India’s Champions Trophy 2025 opener via Star Sports.
What’s your playing XI? pic.twitter.com/g2i6B6NHGb
— CricTracker (@Cricketracker) January 19, 2025
Champions Trophy के संजय बांगर की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक जडेजा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान का नाम आया सामने, गंभीर के खिलाफ जाकर अगरकर इसे बना रहे कैप्टन