Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने 18 जनवरी को ही 15 सदस्यीय दल का चयन किया था.
उसके बावजूद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी 11 फरवरी से पहले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वॉड में बड़े बदलाव करते हुए केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को बाहर करके उनकी जगह पर 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी के दल में मौजूद राहुल- शमी और सुंदर की हो सकती है छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए प्राथमिक तौर पर चुने गए टीम स्क्वॉड में चुने गए केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को बोर्ड ने UAE में होने वाले मेगा टूर्नामेंट के लिए शामिल किया था लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन इंग्लैंड (England) के खिलाफ हुई वाइट बॉल सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब बोर्ड केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को बाहर करने का फैसला कर सकती है.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH. 🚨
– India will take a decision on Bumrah’s availability for the Champions Trophy tomorrow. (Espncricinfo). pic.twitter.com/U5dS6sKtdl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी के दल में हो सकती है इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री
अगर सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए 15 सदस्यीय दल में केएल राहुल, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बाहर करने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर बोर्ड हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्थी और अभिषेक शर्मा की एंट्री करवा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब किसी ICC इवेंट में टीम इंडिया के स्क्वॉड में 1 नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्थी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय दल से मोहम्मद शमी की छुट्टी! ये खतरनाक गेंदबाज करेगा रिप्लेस