Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शमी की वापसी, बिश्नोई बाहर, चेन्नई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने

INDIA

INDIA: इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम को मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

जिसके लिए टीम मैनेजमेंट विनिंग प्लेइंग 11 में भी बदलाव करते हुए नजर आ सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि हेड कोच चेन्नई के मैदान पर होने वाले टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सालों बाद वापसी करने का मौका दे सकते है वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

मोहम्मद शमी की चेन्नई के मैदान पर हो सकती है वापसी

INDIA

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह पर टीम ने कोलकाता के मैदान पर एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ जाने का फैसला किया था. जिस कारण से टीम के प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज के रूप में केवल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम मौजूद था.

ऐसे में मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के सामने ही कमबैक करने का मौका देंगे.

रवि बिश्नोई को बैठना पड़ सकता है बाहर

कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर हुए टी20 मुकाबले में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को शमी की जगह प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था. प्लेइंग 11 में शामिल रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर के कोटे में महज 22 रन दिए थे लेकिन उन्होंने एक भी विकेट नहीं झटका था. जिस कारण से अब टीम मैनेजमेंट चेन्नई के मैदान पर होने वाले टी20 मुकाबले में बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका दे सकते है.

चेन्नई टी20 मैच में कुछ ऐसी नजर आ सकती है भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: केएल-पंत इंग्लैंड ODI सीरीज में नहीं चले, तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जा सकते ये 2 विकेटकीपर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!