Ind vs Eng 3rd T20: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय इंग्लिश टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और इसका तीसरा मुकाबला 28 तारीख को होने जा रहा है। यह मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जाएगा और इस मैच में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी, रमनदीप सिंह और शिवम दुबे भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
तीसरे मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं शमी, रमनदीप और दुबे
भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को होने जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की ओर से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ ही साथ ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और शिवम दुबे भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तीसरे मैच से रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर और ध्रुव जुरेल ड्राप किया जा सकता है। बता दें कि शमी 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं।
इस वजह से मिल सकता है मौका
मालूम हो कि दूसरे मैच में वाशिंगटन सुन्दर और ध्रुव जुरेल को चोटिल नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू के जगह मौका दिया गया था। ऐसे में अब जब रमनदीप सिंह और शिवम दुबे को टीम से जोड़ लिया गया है तो वो दोनों ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। तीसरे मैच में शमी को रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह को वाशिंगटन सुन्दर और शिवम दुबे को ध्रुव जुरेल के जगह मौका मिल सकता है। हालांकि अंतिम मौके पर मैच की सिचुएशन और टॉस के अनुसार प्लेइंग 11 में काफी बदलाव हो सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
अंतिम 3 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह।