Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शमी-साई-करुण की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में न्यू एंट्री! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वाले इन 3 खिलाड़ियों की लेंगे जगह

IND vs ENG

IND vs ENG: आईपीएल के शोर के बीच फैंस को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इंतजार है। 20 जून से शुरु हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट (IND vs ENG) सीरीज के लिए फिलहाल टीम का ऐलान नही हुआ है। लेकिन सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।  बोर्ड और कोच गौतम गंभीर की पैनी निगांहे आईपीएल पर बनी हुई है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

IND vs ENG सीरीज के आरंभ से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन और करुण नायर को इंग्लैंड सीरीज में एंट्री मिल सकती है। साथ ही वह बॉर्डर गावस्कर वाले इन 3 खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकते हैं

शमी-साई-करुण को IND vs ENG में मिल सकती है एंट्री

IND vs ENG

भारत को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। आईपीएल के समापन के बाद सीरीज के लिए रवाना हो जाएगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी जोकि 4 अगस्त तक खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि जल्द ही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता है।

इसी बीच कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इस सीरीज के लिए बोर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, आईपीएल में धमाल मचा रहे साई सुदर्शन और घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले बल्लेबाज करुण नायर की टीम में जगह दे सकती है।

सुदर्शन-नायर का बल्ला मचा रहा शोर

मौजूदा आईपीएल में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबको अपनी बल्लेबाजी का कायल बना लिया है। उनकी बल्लेबाज के दम पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया जा सकता है। साई ने इस सीजन 12 मैच में 56.09 की औसत से 617 रन बनाए हैं। इसके अलावा करुण नायर ने पिछले दिनो घरेलू क्रिकेट में बल्ले से खूब शोर मचाया, जिसका नतीजा यह है कि उन्हें अब 8 साल टीम में वापसी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, 11 तगड़े गेंदबाजों को चयनकर्ताओं ने दिया मौका

शमी की भी हो सकती है वापसी

बता दें मोहम्मद शमी का टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय के बाद वापसी के आसार नजर आ रहे हैं। वह साल 2023 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट से दूर हैं। दरअसल शमी चोटिल होने के कारण पिछले साल टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं जिसके कारण उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी तय लग रही है।

इन खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन खिलाड़ियों की एंट्री होती है तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे 3 खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा सकता है। इस सीरीज से बल्लेबाज सरफराज खान, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल बाहर हो सकते हैं।

दरअसल पड्डीकल को BGT में मौका दिया गया था लेकिन वह उसमें अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे वहीं सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग में भी मौका नहीं मिला था तो उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल हैं। इसके अलावा शमी की अगर टीम में एंट्री होती है तो हर्षित राणा के लिए टीम में जगह नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें: Jacob Bethell हुए आईपीएल 2025 से बाहर, RCB ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!