टीम इंडिया (Team India): भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके ठीक बाद उन्हें न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का भी सामना करना है. हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था.
ऐसे में टीम इंडिया (Team India) अब भारतीय टीम एक बार कीवी टीम के खिलाफ यही कारनामा दोहराना चाहेगी और जीत हासिल करना चाहेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
शमी, शार्दुल और ईशान की हो सकती है वापसी
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. ऐसे में टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ बदलाव देखने को मिला सकता है और कुछ प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.
इसी कड़ी में चोट की वजह से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हालाँकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए देखा जा सकेगा.
इन दोनों के अलावा BCCI से विवाद की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
बुमराह, गिल और अश्विन को दिया जा सकता है आराम
ब्लैककैप्स के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में तीन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शामिल हो सकता है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है ताकि वे कंगारू टीम के खिलाफ पूरी तरह से फिट रहें.
बुमराह के अलावा युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया जा सकता है. यह तीनों प्लेयर्स ही कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले रहा ये बुढ़ा खिलाड़ी, बोला ‘बस बहुत हो गया….’