BGT

BGT: टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) खेलना है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। साथ ही दोनों टीमें अपनी प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं। इसी बीच मोहम्मद शमी के फिट होने की खबर आ रही है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए शमी की एंट्री हो सकती है।

शमी को मिल सकती है रातोंरात एंट्री

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी की है। शमी को फिट घोषित कर दिया जा चुका है। बता दें कि टीम के होनहार गेंदबाज पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से मैदान पर नजर नहीं आए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद अब शमी को फिट घोषित किया गया है और वह रणजी में खेल रहे हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 22 नवंबर से होने वाले BGT में उन्हें एंट्री मिल सकती है।

पुजारा-ईशान को भी बुलावा

इसी बीच यह कहा जा रहा है कि सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और ईशान किशन को भी टीम से बुलावा आ सकता है। बता दें कि पुजारा और ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। ईशान ने टीम के लिए के लिए केवल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं तो वहीं पुजारा की बात की जाए तो उन्होंने 103 मुकाबले खेले हैं।

पुजारा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, टीम को उनके अनुभव का फायदा मिल सकता है। बता दें ईशान किशन को गेम के प्रति लापरवाही के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। बता दें दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए आखिरी बार साल 2023 में खेला था।

BGT के लिए  संभावित नई टीम इंडिया

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल,  ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजार, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: साल 2025 खत्म होने तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, कोच गंभीर ने इन 2 दिग्गजों के नाम का किया ऐलान