Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज फतह करने के बाद वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर दो सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
Mohammed Shami का छोटा भाई Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शुभमन गिल की नियुक्ति हो सकती है। टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेंं आराम ले सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। मोहम्मद शमी और गिल टीम इंडिया और आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं और गिल छोटे होने के कारण शमी को भाई कहते हैं।
Sikhar Dhawan और Bhuvneshwar Kumar को मिल सकता है विदाई मैच
भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन और टीम इंडिया के स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार की बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी हो सकती है और इन दोनों खिलाड़ियों को विदाई मैच का मौका मिल सकता है। ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होती है, तो यह दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में और शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), शिखर धवन, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल।