'उसकी वजह से हारे....' हार से बौखलाए कप्तान शान मसूद ने सिर्फ और सिर्फ इस खिलाड़ी को ठहराया पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार 1

शान मसूद (Shan Masood): बांग्लादेश टीम को 19 सितंबर से इंडिया के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत की मेजबानी में ही खेलनी है। हालांकि, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश अभी पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। जिसमें बांग्लादेश ने इतिहास रचा और पाकिस्तान को उसके घरपर सीरीज में 2-0 से हराया।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, बांग्लादेश से पहली बार टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान टीम निराश दिखी और पाक टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) भी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद बड़ा बयान दिया।

Advertisment
Advertisment

Shan Masood ने दिया बड़ा बयान

'उसकी वजह से हारे....' हार से बौखलाए कप्तान शान मसूद ने सिर्फ और सिर्फ इस खिलाड़ी को ठहराया पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार 2

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को अपने घर में ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते पाक टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,

“बेहद निराश, हम घरेलू सीज़न के लिए उत्साहित थे। कहानी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही है। हमने सबक नहीं सीखा है। हमने सिखाया कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन काम नहीं कर रहे थे। इस पर हमें काम करने की जरूरत है।

मेरे कार्यकाल में चार बार ऐसा हुआ है कि जब हम हावी हो रहे थे तब हमने टीम को मुकाबले में वापस छोड़ दिया। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट फिटनेस के मामले में कुछ और भी मांगता है। हमने पहले टेस्ट में 4 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था और इसका कारण यह था कि हमने सोचा था कि तीन लोगों को संभालने के लिए कार्यभार बहुत अधिक होगा।”

Advertisment
Advertisment

सैम अयूब पर भड़के शान मसूद

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने आगे कहा कि, “यह इस खेल में साबित हुआ जब हमने प्रत्येक पारी में एक तेज गेंदबाज खो दिया। पहली पारी में 274 रन अच्छा स्कोर था। मैं और सैम अयूब, लिटन की तरह अधिक रन बना सकते थे। लेकिन हमें उन्हें 26/6 पर रखने से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें काम करने और तेजी से काम करने की जरूरत है।

इस सीरीज में मिली हार से निराश होने की जरूरत नहीं है। हमेशा सीख मिलती रहती है। हमने शाहीन और नसीम को वापस टीम में शामिल कर लिया है। शाहीन ने सभी प्रारूपों में एक साल तक लगातार खेला है और हम उस पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते।। लेकिन हमें अधिक फिट, साफ-सुथरा और बेहतर तैयारी करने की जरूरत है। यह एक लंबा टेस्ट और घरेलू सीजन होने वाला है।”

बांग्लादेश ने जीता 6 विकेट से मुकाबला

बता दें कि, दूसरा टेस्ट मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया। दूसरे टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम पहली पारी में 274 रन बनाने में सफल रही थी। जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम पहली पारी में 262 रन बनाई और पाकिस्तान को पहली पारी में 12 रनों की बढ़त बनाई।

हालांकि, पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 172 रन पर ही सिमट गई और बांग्लादेश के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखी। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 6 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही।

Also Read: घर के भेदी ने ही ढा दी लंका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की मदद से बांग्लादेश ने पाक को 2-0 से हराई सीरीज, रचा नया इतिहास