Team India
Team India

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है और टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालोंमें हर एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया है। टीम इंडिया न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और इसी वजह से हर एक विरोधी टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में उतरने से कतराते हैं।

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके खौफ में आकर कई विरोधी खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब इस सूची में एक और गेंदबाज का नाम शामिल हो गया है। वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और उन्होंने आखिरी मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेला था।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

Shannon Gabriel
Shannon Gabriel

कैरिबियाई तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल अपनी तेज गति और सटीक लाइन लेंथ की वजह से जाने जाते थे और इन्होंने कई सालों तक क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन अब इस दिग्गज गेंदबाज ने क्रिकेट से अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। शेनन गैब्रियल ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से ही खेल के मैदान से बाहर चल रहे हैं।

36 साल की उम्र में लिया संन्यास

तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल की उम्र 36 साल से अधिक हो चुकी है और समय के साथ इनकी फिटनेस भी खराब होती जा रही थी। इसी वजह से ही इन्हें टीम मैनेजमेंट ने स्क्वाड से बाहर रखने का फैसला किया था। इन्हों अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच टीम इंडिया के खिलाफ खेला था। इसके अलावा वनडे में आखिरी मैच इन्होंने श्रीलंका तो पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें शेनन गैब्रियल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर 11 साल लंबा रहा है। इन्होंने इस दौरान खेले गए 59 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 32.21 की औसत से 166 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 25 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि टी20 की बात करें तो शेनन गैब्रियल ने 2 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय C टीम इंडिया! संजू नए कप्तान, तो रिंकू-चहल-पराग का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...