Shardul Thakur

Shardul Thakur: भारत के बड़े घरेलू टूर्नामेंट में से एक विजय हजारे ट्रॉफी अपने रोमांच पर है। टूर्नामेंट कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है जिसमे कई नए खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं तो वहीं कई पुराने खिलाड़ी वापस फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

जिनमें एक नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी शामिल है। शार्दुल ने मुंबई के लिए खेलते हुए 50 ओवर के मैच में टी20 रन ठोके। उन्होंने मैच में छक्कों चौको की बारीश कर दी। उनकी पारी और कप्तानी की बदौलत टीम को जीत मिली। आईए जानते हैं शार्दुल की इस पारी के बारे में-

260 की स्ट्राइक रेट से Shardul Thakur ने बनाए इतने रन

Shardul Thakur

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ना केवल एक अच्छे गेंदबाज हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए रन भी बना सकते हैं। शार्दुल मौजूदा विजय हजारे टूर्नामेंट में मुंबई टीम के कप्तान हैं।

साल 2024 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को खेले गए मैच में शार्दुल ने 50 ओवर के मैच को टी20 मुकाबले जैसा खेला। उन्होंने इस मैच में 260 की स्टाइक रेट से महज 28 गेंदों में 73 रन बनाए। जिनमें 8 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उन्होंने अपनी इस पारी से सबको हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने नागालैंड के 3 विकेट भी चटकाए।

मुंबई को मिली जीत

साल 2024 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को मुंबई और नागालैंड की टीम घरेलू मुकाबले के लिए आमने-सामने थी। इस मुकाबले का टॉस जीतकर नागालैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबजाी के लिए मैदान पर उतरी मुंबई की टीम ने केवल 50 ओवर में महज 7 विकेट के नुकसान पर 403 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके जवाब में नागालैंड की टीम इतने रन नहीं बना सकती और केवल 214 रन ही बना सकी। मुंबई ने मैच को 189 रनों से अपने नाम किया।

लंबे समय से चल रहे हैं बाहर

अगर शार्दुल ठाकुर की बात की जाए तो वह टीम के होनहार गेंदबाजो में से एक माने जाते हैं। लेकिन इसके बवाजूद वह पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में टेस्ट मैच खेला था। अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल नही किया जा रहा है।

बता दें इस साल उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद वह मेगा ऑक्शन में भी उतरे लेकिन उसमें भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रह गए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… 17 चौके, 9 छक्के! अभिषेक शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल, सिर्फ इतने मिनटों में जड़े 169 रन