Shardul Thakur: भारत के स्टार फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को साल 2023 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। साथ ही उन्हें आईपीएल 2025 में किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा है।
इस वजह से उन्होंने अब भारत छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब वह दूसरे देश में क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) किस देश में खेलते दिखाई देंगे।
Shardul Thakur ने उठाया बड़ा कदम
बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) साल 2023 में आखिरी बार भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई मैच खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं और अब उन्हें आईपीएल 2025 के लिए किसी टीम ने नहीं ख़रीदा है। इस वजह से उन्होंने इंग्लैंड जाकर खेलने का फैसला किया है। वह इसी साल अप्रैल-मई के बीच इंग्लैंड में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
इंग्लैंड में खेलते दिखाई देंगे शार्दुल ठाकुर
मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का हालियां प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन 400 से अधिक रन बनाने के साथ ही 21.67 की औसत से 34 विकेट लिए हैं और अब वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते दिखाई देने वाले हैं। शार्दुल ने इस काउंटी सीजन एसेक्स के लिए खेलने का फैसला किया है। वह एसेक्स के लिए खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
एसेक्स के लिए खेलने को लेकर शार्दुल ने कही ये बात
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बताया कि वह इस गर्मी में एसेक्स से जुड़ने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का एक सुनहरा अवसर है। शार्दुल ने आगे बताया कि वह हमेशा से काउंटी क्रिकेट का अनुभव करना चाहते थे और अब उन्हें खुशी है कि वह इसमें खेलते दिखाई देंगे।
बताते चलें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 91 मैचों की 162 पारियों में 296 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका एक पारी का बेस्ट बोलिंग फिगर 7/61 रहा है। इस बीच उन्होंने 126 पारियों में 2389 रन भी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अगरकर ने अपने 3 फेवरेट प्लेयर्स को भी दिया मौका