Shardul Thakur: भारत के स्टार तेज बोलिंग ऑल राउंडर्स में शुमार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। मगर अब रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है। उनके टीम में एंट्री से उनके तमाम फैंस काफी खुश हैं।
लेकिन एलएसजी से जुड़ने की वजह से उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योंकि अब उनपर बैन लग सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर किस वजह से बैन लग सकता है।
Shardul Thakur पर लग सकता है बैन
बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्क्वॉड में इंजर्ड मोहसिन खान के जगह शामिल किया है। लेकिन अब उनपर बैन लग सकता है। हालांकि उनपर यह बैन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड लगा सकता है। चूंकि उन्होंने हाल ही में काउंटी खेलने के लिए एसेक्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मगर अब आईपीएल के वजह से वह वहां नहीं जाएंगे। इस वजह से इंग्लिश बोर्ड उनपर बैन लगा सकता है।
हैरी ब्रुक को बीसीसीआई ने किया बैन
दरअसल, हाल ही में आईपीएल से अपना नाम लेने के चलते हैरी ब्रुक को बैन का सामना करना पड़ा है। ब्रुक ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आने वाले मैचों को ध्यान में रखते हुए लॉस मोमेंट पर अपना नाम वापस ले लिया है। उनके नाम वापस लेने की वजह से बोर्ड ने उन्हें दो सालों के लिए बैन कर दिया है। इसी तरह अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पर बैन लगा सकती है। हालांकि इंग्लिश बोर्ड ने अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं बनाया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसा है शार्दुल ठाकुर का क्रिकेट करियर
33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक भारत के लिए 83 मैच खेले हैं, जिसकी 89 पारियों में उन्होंने 129 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 61 रन देकर 7 विकेट रहा है। शार्दुल ने टेस्ट में 31, वनडे में 65 और टी20 में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस बीच 729 रन भी बनाए हैं।