टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। शार्दूल ठाकुर जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जा सकता है।
शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल ही में खेले गए एक मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, अगर ये इसी हिसाब से खेले तो फिर मुंबई एक बार फिर से खिताब अपने नाम कर सकती है।
Shardul Thakur ने बल्लेबाजी के दौरान उड़ाए गेंदबाजों के होश
टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मेघालय के खिलाफ मैदान में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने महज 42 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इस खतरनाक की पारी की बदौलत ही मुंबई की टीम एक विशाल लक्ष्य तक पहुँचने में सफल हो पाई थी।
– 84(42) with bat.
– Hat-trick with ball.SHARDUL THAKUR IS DOMINATING THE RANJI TROPHY ⚡ pic.twitter.com/OzMQ0a47uG
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
गेंदबाजी के दौरान भी ढाया कहर
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल कर रहे हैं। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने पहली पारी में हैट्रिक समेत 4 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान इन्होंने महज 11 ओवरों में ही 4 विकेट झटक लिए थे। इसके साथ ही मैच की तीसरी पारी में इन्होंने 9 ओवरों में 48 रन लुटाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस साल शानदार रहा है प्रदर्शन
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की 8 पारियों में 47.62 की औसत से 381 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7 मैचों की 14 पारियों में 23.95 की बेहतरीन औसत से 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, फिर कोच गंभीर किसी कीमत पर नहीं देने वाले चांस