Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने रणजी में मचाया कोहराम, बल्ले से ठोक डाला ऐतिहासिक

Shardul Thakur

Shardul Thakur: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जो आईपीएल 2024 के बाद अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से ग्रस्त थे उन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. जिस कारण से अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल किया जा सकता है.

ऐसे में आज हम आपको शार्दुल ठाकुर के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए लगाए गए शतकीय पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए शतकीय पारी खेली थी.

तमिलनाडु के खिलाफ शार्दुल ने बनाए थे 109 रनShardul Thakur

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के संस्करण में मुंबई (Mumbai) की टीम ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ खेला था. तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 105 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में शार्दुल ठाकुर ने 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. शार्दुल ठाकुर के इसी शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 378 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर की पारी की मदद से तमिलनाडु को मिली थी हार

रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के संस्करण में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में महज 146 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई (Mumbai) की टीम ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के शतक की मदद से पहली पारी में 378 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में भी 162 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी. जिस कारण से तमिलनाडु की टीम को इस मुकाबले में पारी और 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हो सकते है शार्दुल

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में फॉरेन कंडीशन में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल किया है. जिस कारण से शार्दुल ठाकुर को सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में शामिल करने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़े: रणजी ट्रॉफी से बाहर किये जाने पर तिलमिलाए पृथ्वी शॉ, 24 साल की भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, बोले ‘सभी का धन्यवाद….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!