Shardul Thakur will play for RCB in IPL 2025, will make Kohli's dream come true, can replace this injured player

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 शुरू होने वाला है लेकिन उसके पहले ही आरसीबी को टीम को झटका लग गया है। आरसीबी के घातक खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो सकते है।

आरसीबी की टीम अभी तक ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है और एक बार फिर उनको सीजन शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों की चोट ने सताना शुरू कर दिया है और अगर ऐसा होता है तो इस बार भी उनका फाइनल जीतने का सपना टूट सकता है, लेकिन आरसीबी इस बार ऐसा नहीं होने देगी और उनकी जगह पर भारत के इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है जो आरसीबी का खिताब जीतने के सपने को पूरा कर सकता है।

लुंगी एंगिडी चोट के चलते हो सकते हैं IPL 2025 से बाहर 

IPL 2025 में RCB से खेलेंगे शार्दुल ठाकुर, कोहली का सपना करेंगे साकार, इस चोटिल खिलाड़ी को कर सकते रिप्लेस 1

आपको बता दें, कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी चोट के चलते आईपीएल मिस कर सकते है। दरअसल लुंगी ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे है जिसकी वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है और उन्होंने साउथ अफ्रीका में चल रही एसए टी20 लीग में भी कुछ मैचों में हिस्सा लिया है। जिसके चलते अब आरसीबी का प्लान खराब हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अभी चोट से पूरी तरह फिट नहीं हुए है और ऐसे में लुंगी अगर बाहर होते है तो ये बैंगलोर की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है।

शार्दुल हो सकते हैं लुंगी की रिप्लेसमेंट 

हालांकि लुंगी की जगह पर आरसीबी की टीम इंजरी रिप्लेसमेंट ले सकती है और ऐसे में शार्दुल ठाकुर को आरसीबी को टीम से खेलने का मौका मिल सकता है। शार्दुल इस बार के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे उसके बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में और ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है।

वो गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके बाद अब उनकी टीम इंडिया में वापसी को बात चल रही है। शार्दुल जिस तरीके की फॉर्म में है उनको आरसीबी की टीम में लेना एक अच्छा फैसला हो सकता है। क्योंकि, शार्दुल को पता है कि बड़े गेम में कैसे दबाव को झेलते है और वो आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके है इसलिए वो आरसीबी के लिए एक अच्छी पिक हो सकते है।

शार्दुल की हालिया फॉर्म जबरदस्त 

शार्दुल अगर आरसीबी में जाते है तो वो कोहली के आईपीएल जीतने के सपने को भी पूरा कर सकते है। शार्दुल ने पिछले मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए रणजी में हैट्रिक ली थी और उसके साथ ही बल्ले से भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने जम्मू के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए अर्धशतक लगाया था और पानी टीम को कम स्कोर पर ऑलआउट होने से बचाया था।

Also Read: गिल-जायसवाल-बुमराह लौटे, तो सूर्या के 3 फेवरेट्स को मौका नहीं, एशिया कप 2025 में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया