Sharma ji's son got a chance in the T20 series against South Africa, BCCI gave him the last chance before the Border-Gavaskar Trophy

India vs South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ 8 नवंबर से 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच रात 8 बजे से डरबन में खेला जाएगा।

हालांकि इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर के अनुसार यह सीरीज शर्मा की के बेटे की आखिरी सीरीज हो सकती है। चूंकि अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो बीसीसीआई (BCCI) हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर देगी।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले शर्मा ही के बेटे को मिला लास्ट मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले होने जा रही भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के लिए उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। खबरों की मानें तो अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 4 पर खेल सकते हैं।

नंबर 4 पर मिल सकता है जितेश शर्मा को मौक़ा

jitesh sharma

बता दें कि जितेश शर्मा को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है लेकिन प्लेइंग 11 में वह केवल 9 बार ही अपनी जगह बना सके हैं। हालांकि हाल ही में आई खबर के अनुसार वह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (South Africa T20 Series) में खेलते दिखाई दे सकते हैं। खबरों के अनुसार उन्हें नंबर 4 पर मौका दिया जा सकता है और अगर वह इस बार फ्लॉप रहते हैं, तो जनवरी में होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा।

कुछ ऐसा है जितेश शर्मा का प्रदर्शन

शर्मा जी के बेटे के प्रदर्शन की बात करे हैं तो उन्होंने अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 14.28 की मामूली औसत से सिर्फ 100 रन बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 35 रन है। ऐसे में अगर वह सचमुच अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ फ्लॉप रहते हैं, तो उनकी टीम से छुट्टी होना तय है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खूंखार खिलाड़ियों के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे लोहा, उमरान मलिक-ईशान किशन की वापसी