अब तक भारतीय क्रिकेट इतिहास में शर्मा जी के कई बेटों ने काफी नाम कमाया है। उन्होंने टीम इंडिया को अनगिनत मैचों में जीत दिलाई और भारतीय फैंस को खुश होने के लाखों मौके दिए हैं। लेकिन अब अचानक एक शर्मा जी के बेटे ने भारत को छोड़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ओर से खेलने का फैसला कर लिया है और अब वह आजीवन वहीं से खेलते दिखाई देने वाला है।
इस खिलाड़ी ने किया यूएई के लिए खेलने का फैसला
बता दें कि हम शर्मा जी के जिस बेटे की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) हैं, जिनका जन्म दिसम्बर 2004 में हुआ है। मालूम हो कि आर्यांश शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था और वह बचपन से ही क्रिकेट के काफी शौकीन थे।
मगर उन्हें पता था कि यहां उनका खेल पाना काफी मुश्किल है। इस वजह से उन्होंने भारत को छोड़ यूएई जाने का फैसला किया और उन्होंने साल 2023 में इस टीम के लिए डेब्यू किया।
साल 2023 में किया आर्यांश शर्मा में डेब्यू
मालूम हो कि आर्यांश शर्मा यूएई की ओर से अंडर-19 क्रिकेट में भी खेल चुके हैं और अब वह इसकी नेशनल टीम का हिस्सा है। आर्यांश एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक अपने डेब्यू के साथ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 515 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 215 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रन बनाए हैं।
कुछ ऐसा है आर्यांश शर्मा क्रिकेट करियर
20 वर्षीय आर्यांश शर्मा ने यूएई की ओर से साल 2023 में अपना वनडे डेब्यू किया था और डेब्यू में खाता तक नहीं खोला था। हालांकि अब तक वह 13 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 16.53 की औसत से 215 रन बनाए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 12 मैचों में उन्होंने 27.27 की औसत से 300 रन बनाए हैं।
वनडे में उन्होंने 1 जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 अर्धशतक जड़ा है। उनके ओवरऑल लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 304 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 309 रन निकले हैं।