India: टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इंडिया और बांग्लादेश के दरमियान 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी. इसके लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
इस सीरीज के लिए शर्मा जी के लड़के को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश
के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा को बनाया जा सकता हैं कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है. शर्मा जी के लड़के का मतलब यहाँ अभिषेक शर्मा से है. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके है लेकिन अभी भी टीम में शर्मा जी का लड़का ही ओपन कर रहा है. अभिषेक शर्मा ने जब से टीम इंडिया के डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे है, जिसके नतीजन ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
यशस्वी की हो सकती हैं India में वापसी
वहीँ टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हो सकती है. यशस्वी ने भी टीम इंडिया के लिए टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज को देखते हुए टी20 क्रिकेट से ब्रेक दिया गया था. हालाँकि अब टेस्ट क्रिकेट नहीं है तो इस सीरीज से वो एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रियान पराग, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवी…KKR के खिलाफ पहले मैच के लिए RCB की प्लेइंग 11 का ऐलान!