T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम बीते कुछ समय से लगातार हर आईसीसी टूर्नामेंट में डोमिनेट कर रही है। टीम इंडिया ने सबसे पहले 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया है। अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाना होगा।
इसके लिए बीसीसीआई भारत की टीम में एक बार फिर शर्मा जी के बेटे को मौका दे सकती है। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर ही रह सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
टीम में हो सकती है शर्मा जी की वापसी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारत की टीम में बीसीसीआई बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ एक बार फिर जितेश शर्मा को मौका दे सकती है। ज्ञात हो कि बोर्ड ने हाल ही में हुई इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड से जितेश को ड्राप कर ध्रुव जुरेल को मौका दिया था। मगर वह फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते एक बार फिर जितेश की वापसी हो सकती है।
गिल-बुमराह-जायसवाल का खेलना मुश्किल
दरअसल, भारत की मौजूदा टी20 टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल की कोई जगह नहीं बन पा रही है, जिस वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम में चुना जाना मुश्किल है। वहीं जसप्रीत बुमराह का वर्क लोड मैनेजमेन्ट के चलते 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में चुना जाना मुश्किल है, क्योंकि अगले साल ही 50 ओवर वर्ल्ड कप होने वाला है और अगर उसमें वह नहीं रहे तो भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बताते चलें कि इस दौरान टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही संभाल सकते हैं। उनकी लीडरशिप में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) मार्च 2026 में खेला जाएगा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बुमराह के बाद फ्रेंचाइजी को लगा करारा झटका, 11 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, ‘MISS’ करेगा IPL 2025 के आधे मैच!