Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Shaun Tait ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, धोनी नहीं बल्कि भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह

Shaun Tait
Shaun Tait

जब भी क्रिकेट के दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज गेंदबाजों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। शॉन टैट अपनी आक्रमक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और ये तेज गति से बल्लेबाजों को चकमा देने में भी माहिर थे। शॉन टैट जब औसट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे तो उस समय ये कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते थे और कई के खिलाफ खेलते थे।

शॉन टैट (Shaun Tait) हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने और इस दौरान इन्होंने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग का जिक्र किया। इस दौरान शॉन टैट ने भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है और ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

Shaun Tait ने एमएस धोनी को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Shaun Tait ने चुनी अपनी ऑल टाइम इलेवन, धोनी नहीं बल्कि भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह 1

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) ने जब अपनी प्लेइंग 11 का जिक्र किया तो इन्होंने इसमें अपने समय के कई बड़े खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी। मगर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को इन्होंने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। लेकिन इसके दूसरी तरफ इन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में 3 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।

शॉन टैट के द्वारा चुनी गई टीम में धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम शामिल है। शॉन टैट ने इन तीनों ही खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है और आपस में इनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी।

इन खिलाड़ियों को भी दी Shaun Tait ने अपनी प्लेइंग 11 में जगह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टैट (Shaun Tait ) ने अपनी जिस प्लेइंग 11 का जिक्र किया है उसमें इन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी है। शॉन टैट ने अपनी टीम में 4 ऑस्ट्रेलियाई, वेस्टइंडीज का एक, पाकिस्तान के 2 और श्रीलंका के एक खिलाड़ी का जिक्र किया है।

शॉन टैट ने अपनी टीम में एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है, वहीं पाकिस्तान से शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है और वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा जबकि श्रीलंका से मुथैया मुरलीधरन के नाम का चुनाव किया है।

Shaun Tait के द्वारा चुनी गई ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11

एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विराट कोहली, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शोएब अख्तर और मुथैया मुरलीधरन।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या-भुवनेश्वर कुमार की 6 साल बाद टेस्ट टीम में एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!