भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को भारतीय टीम से खराब फ़ॉर्म की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और इसी वजह से ये डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। शेफाली वर्मा अपने आक्रमक अंदाज के लियए पूरी दुनिया में मशहूर हैं और इसी आक्रमकता की वजह से ही इन्हें लोग लेडी सहवाग के नाम से भी संबोधित करते हैं। शेफाली वर्मा इस समय सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेल रही हैं और इस टूर्नामेंट में ये टीम की कप्तान भी हैं। हाल ही में इस टूर्नामेंट में खेलते हुए शेफाली वर्मा ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
Shafali Verma की आंधी में उड़े विरोधी गेंदबाज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) इस समय सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 197 रनों की शानदार पारी खेली है। बंगाल के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 115 गेदों में 22 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 197 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने पहले विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी रीमा सिसोदिया के साथ की थी।
Haryana captain Shafali Verma in the QF of the Senior Women’s One Day Trophy vs Bengal
197 runs
22 fours
11 sixes
171.30 SR#IndianSportsFans #CricketPredicta #Glofans #BoxingDayTest #INDvsAUS #AUSvIND #CricketTwitter #ChampionsTrophy2025 #Cricket #MohammedShami #SaifaliVerma pic.twitter.com/o9Qb4ORy6h— Indian Sports Fans. Fan Curated & Original (@IndianSportFan) December 24, 2024
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें सीनियर वुमन्स वनडे ट्रॉफी में हरियाणा और बंगाल के दरमियान खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तो इस मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 390 रन बनाए। इतने विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम को उनके सलामी बल्लेबाजों से शानदार शुरुआत दी और मैच को बंगाल की टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम किया। बंगाल की टीम अब सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।
बेहद ही शानदार है Shafali Verma का करियर
अगर बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 29 मैचों की 29 पारियों में 23.00 की औसत और 83.20 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 644 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4…. विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में ईशान किशन ने मचाया कोहराम, 64 बॉल पर ठोका शतक, जानें कितने लगाए चौके-छक्के