शिखर धवन (Shikhar Dhawan): शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे. वो हमेशा टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम करते थे. लेकिन अब धवन की वैसी पारी देखने को नहीं मिलती है जिसमें वो तेजी से टीम को शुरुआत दिला रहे हो और शुरू में ही मैच को सामने वाली टीम के हाथ से छीन कर ले जाये.
धवन को इसी वजह से टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया था कि वो न तो फॉर्म में थे और न ही तेज शुरुआत दिला पाने में सफल हो पा रहे थे. क्रिकेट का प्रसार लगातार एशिया में होता जा रहा है जिसकी वजह से अब नेपाल में भी क्रिकेट लीग शुरू हुई है जहाँ पर कई नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. यहीं नहीं इस लीग में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन भी खेल रहे है. हालाँकि धवन का इस लीग में अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है.
Shikhar Dhawan की धीमी पारी
इस आर्टिकल में हम धवन की उस पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने सभी को अपनी बल्लेबाजी से निराश कर दिया था. इस मैच में शिखर ने 14 गेंदों का सामना किया था. जिसमें उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से 14 रन बनाने में ही सफल हुए. धवन ने इस पारी में 3 चौके भी लगाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट जस का तस ही रहा था.
कर्नाली का ख़राब प्रदर्शन
दरअसल ये मैच नेपाल प्रीमियर लीग में जनकपुर किंग्स और कर्नाली के बीच खेला गया था, जिसमें कर्नाली यक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी शुरुआत बिलकुल ख़राब रही और वो लगातार अंतराल में अपने विकेट खोते रहे जिसकी वजह से वो सिर्फ 141 रन ही बना पाए.
जनकपुर की बड़ी जीत
जनकपुर के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था और उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया। कप्तान अनिल साह ने फ्रंट से लीड करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया और उनकी टीम ने 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.