Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों का जिक्र किया जाएगा तो उसमें टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम जरूर शामिल होगा। शिखर धवन पहली ही गेंद से आक्रमक रुख को अपनाने में माहिर थे और इसी वजह से ये शुरुआती ओवर में ही मैच को किनारे कर देते थे। मगर ये पिछले कुछ सालों से खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे और इसके अलावा आईपीएल में भी ये अपना जलवा दिखाने में असफल हो गए। इन्हीं सब कारणों की वजह से ही टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

Shikhar Dhawan ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश सीरीज से पहले फैंस को रुला गए शिखर धवन, इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बारे में यह खबर आ रही है कि, इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन लंबे समय से खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और इनकी फॉर्म में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। इन्हीं सब कारणों की वजह से ही शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसके पहले ही इन्होंने बोला था कि, जिस दिन मुझे लगेगा कि, मैं अब नहीं खेल पाऊँगा। मैं खुद संन्यास का ऐलान कर दूंगा।

विडियो के माध्यम से किया संन्यास का ऐलान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है और इस वीडियो में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की बात को कबूल किया है। शिखर धवन ने कहा कि, ”आप  लोगों की दुआओं के लिए मैं अपना आभार व्यक्त करता हूँ और उन सभी लोगों को धन्यवाद भी देता हूँ जिन्होंने मुझे क्रिकेटर बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब मैं अपने जीवन में आने वाले समय को अच्छे से इन्जॉय करना चाहता हूँ और उन्हीं के ऊपर काम करना चाहता हूँ।”

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 34 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 167 मैचों की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में इन्होंने 68 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश सीरीज में ईशान किशन को नहीं मिला मौका, तो थाम लेंगे इस मुल्क का हाथ, फिर शायद कभी ना लौटे भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...